Wednesday, January 29, 2020

रिलीज़ हुआ फिल्म दूरदर्शन का ट्रेलर

‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ की मशहूर अभिनेत्री माही गिल की नई फिल्म “दूरदर्शन” का फर्स्ट लुक और ट्रेलर दोनों की रिलीज़ हो गए हैं.
दूरदर्शन फिल्म को गगन पूरी में लिखा और डायरेक्ट किया हैं. इस फिल्म में डॉली अहलूवालिया, राजेश शर्मा और मनु ऋषि चड्ढा अभिनीत भी नजर आयेगे.
‘दूरदर्शन’ के ट्रेलर काफी मजेदार हैं, और ट्रेलर देख कर लगता हैं की यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी! फिल्म के एक बहुत ही मजेदार और मनोरंजक तरीके से 90 के दशक के सुनहरे सफर पर वापस लेकर जाएगी।
फिल्म की कहानी मशहूर अभिनेत्री डॉली द्वारा अभिनीत एक दादी मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो साल 1989 से कोमा में हैं। साल 2020 में अचानक से उन्हें होश आ जाता है। अब इस दौर में जहां बच्चे और युवा दूरदर्शन नहीं, बल्कि मनोरंजन के लिए डिजिटल का सहारा ले रहे हैं, वहीं वह आज भी दूरदर्शन के जमाने में ही जीती हैं।
अब किस तरह से परिवार वाले घर में 90 के दशक के माहौल को तैयार करने और दादी मां को इस पर विश्वास दिलाने का प्रयास करते हैं, इसी के बारे में यह पूरी फिल्म है, जिसे एक बेहद ही हल्के व मजाकिया तरीके से पेश किया गया है। ऋतु आर्या और संदीप आर्या ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है, जो 28 फरवरी को रिलीज होगी।


from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/314VPs3

No comments:

Post a Comment