Sunday, February 2, 2020

ये पांच आदतें आपके फर्स्ट इम्प्रेशन को कर सकती है खराब!

कहा जाता है कि फर्स्ट इम्प्रेशन इज इ लास्ट इम्प्रेशन । जब भी हम किसी नए व्यक्ति से मिलते है तो अगर हमारा फर्स्ट इम्प्रेशन अच्छा है तो हम सामनें वाले के साथ अच्छा रिलेशन कायम कर सकते है। खासकर तब जब हम अपनी पहली डेट या अपने पहले  इंटरव्यू के लिए जाते है तो हमें कई चीजों का बहुत ध्यान रखना पड़ता है।आईये जानते है कुछ ऐसी आदतें जो हमारे फर्स्ट इम्प्रेशन को कम करती है।

जब हम किसी व्यक्ति से बातचीत करते है तो अगर हम गलत ग्रामर का प्रयोग करते है तो हमारा सामने वाले पर गलत इम्प्रेशन पड़ता है। जिससें हमारी बात सामने वाली की समझ में भी कम आती है। इसलिए जरुरी है कि बातचीत के दौरान अच्छी ग्रामर का प्रयोग करें।

अगर जब आप किसी से मिलते है और सबसे ज्यादा आप ही बोल रहे है सामनें वाले को कम मौका दें रहे है तो सामने वाला हमारी बातों से तंग आ सकता है। इसलिए जरुरी है कि कम बोलें, सामने वाले को भी हमें बोलने का मौका देना चाहिए।

बातचीत, डेटिंग या किसी से मिलने हो रेस्टोंरेट से बढ़िया कोई जगह नही हो सकती, इसलिए जरुरी है कि हमें टेबल मेनर्स को फॉलो करना चाहिए। अगर हम टेबल मेनर्स को फॉलों नही करते तो इसका सामने वाले व्यक्ति पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

जब हम किसी इंटरव्यू के लिए जाते है तो हमें सामने इंटरव्यू लेने वाले के साथ गर्मजोशी के साथ मिलना चाहिए। यदि हम इंटरव्यू के दौरान आलस दिखाते है तो इसका इंटरव्यू लेने वाले पर आपका गलत प्रभाव पड़ता है। इसलिए जरुरी है कि हमें आलस और तनाव को दूर करना चाहिए।

कई बार जब हम इंटरव्यू देेने जाते है तो हमें अपने हाथों और पैरों को बांध कर बात करते है जिससें हमारी बॉड़ी लेग्वेज की सामने वाले का समझ आ जाती है। इसलिए हमें हाथ पैर को खुला छोड़कर बिना झिझक के इंटरव्यू देना चाहिए।

क्या चीन में कोरोना वायरस के कारण सड़को पर गिरकर मर रहे है लोग



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Ogm61a

No comments:

Post a Comment