
देश में नागरिकता सशोंधन कानून को लेकर शाहीन बाग में लगातार पिछले एक महीने से प्रदर्शन हो रहा है। उसके बाद कई नेताओं ने शाहीन बाग को लेकर कई तरह की बातें और भाषण दिए। कई बार वहां कि महिलाओं को 500 रुपए के लिए बदनाम भी किया गया। अभी कानून मंत्री का शाहीन बाग को लेकर एक बयान आया है। उन्होंने कहा कि सरकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के मन में जो भी सीएए को लेकर शंका है उसे हम दूर करने के लिए तैयार है।
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह बात एक टीवी इटरव्यू के दौरान कही, इंटरव्यू के दौरान वहां शाहीन बाग के भी कई आलाअधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने जब कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से पूछा कि क्यों नही सरकार का कोई मंत्री शाहीन बाग में जाकर वहां के लोगों से बातचीत करता , इस रविशंकर प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार है लेकिन शाहीन बाग के नेता का बयान आता है कि पहले सीएए को वापिस लिया जाए। आगे उन्होंने कहा कि अगर फिर भी प्रदर्शनकारियों की तरफ से बातचीत करने को बोला जाएगा तो हम जरुर उनसे बातचीत करेगें।
कार्यक्रम में एक और सवाल पूछा गया कि लोग सीएए का विरोध नही कर रहे, लेकिन उनकी चितांए तब बढ़ जाती है जब अमित शाह कहते है कि एनआरसी आएगा। इस पर जवाब देते हुए कानून मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रामलीला मैदान से कहा था कि एनआरसी पर कैबिनेट पर कोई चर्चा नही हुई है। आगे उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि प्रदर्शनकारी खुद मान रहे है कि उन्हें सीएए को लेकर कोई परेशानी नही है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RLPrma
No comments:
Post a Comment