Saturday, February 1, 2020

1 फरवरी 2020 से आम आदमी के लिए इन नियमों में भी हो गए हैं बदलाव

1 फरवरी 2020 से आम आदमी के लिए बहुत सारे बदलाव किये गए हैं। । जहां पहले से ज्ञात सूचना के अनुसार 1 फरवरी से कई स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप अपना सपोर्ट देना बंद कर देगा। तो वही एलपीजी, डाकघर, एटीएम से जुड़े नियमों में भी बदलाव किये गए हैं। ।

व्हाट्सएप के बारे में तो पहले से घोषणा कर दी गई है कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले सारे फोन पर व्हाट्सएप अपना सपोर्ट देना आज से बंद कर देगा। इससे करीब 75 लाख से अधिक ग्राहक प्रभावित होंगे।

वही रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी आज से बदल जाएंगे। जनवरी में ही सरकार ने गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम को ₹ 19 बढ़ाया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से फिर एक बार 1 फरवरी से रसोई गैस कि कीमत बढ़ जाएगी।

डाक विभाग में भी डाकघर में बचत खाता धारकों से मोबाइल नंबर अपडेट करवाने और नई मैग्नेटिक एटीएम कार्ड को ईवीएम चिप वाले कार्ड में बदलने को कहा था। अगर यह आपने अभी तक नहीं किया है तो डाकघर के खाताधारकों के अकाउंट 1 फरवरी से ब्लॉक हो जाएगा। हालांकि कार्ड पूरी तरह से बंद नहीं होगा इसे आगे भी जाकर बदला जा सकता है लेकिन यह काम नहीं करेगा।

वही जीवन बीमा निगम (एलआईसी) इरडा के आदेश पर क़रीब 23 योजनाएं बंद करने वाला है। जीवन आनंद, जीवन लक्ष्य, जीवन तरुण, जीवन उमंग, यूनिट लिंक्ड प्लान और अन्य यह सारे प्लान 1 फरवरी से बंद हो जायेगे।

मोदी मेरे पीएम, बाहरी दखल बर्दाश्त नहीः अरविंद केजरीवाल



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2uRfGib

No comments:

Post a Comment