Friday, February 28, 2020

भारत में लॉन्च हुआ Oppo A31 (2020) स्मार्टफोन, ग्राहकों को दिया जा रहा आकर्षक कैशबैक

भारत में ओप्पो ए31 (2020) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। गुरूवार 27 फरवरी को चीनी कंपनी ने अपने इस बजट स्मार्टफोन को भारतीय बाजार के लिए पेश किया। कंपनी ने अपने इस फोन के दो वेरियंट बाजार में उतारने का फैसला किया है। जिसमें 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज शामिल है। कंपनी ने फोन में ग्रेडिएंट फिनिश के साथ एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है।

स्मार्टफोन को मिस्ट्री ब्लैक और फैंटेसी व्हाइट रंग में बेचा जाएगा। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वही आगे की तरफ वाटरड्रॉप नॉच है और इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरे को जगह दी गई है। इसके अलावा फोन में 4230 एमएएच की दमदार बैटरी और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में 4जी कनेक्टिविटी के साथ माइक्रोयूएसबी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक है।

ओप्पो ए31 (2020) स्मार्टफोन के दो वेरियंट है जिनकी कीमत क्रमशः 11,490 रुपये और 13,990 रुपये है। इस फोन को खरीदने के लिए यस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। यही नहीं इस फोन की खरीद पर अमेज़न, फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक, स्नैपडील और पेटीएम मॉल जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी ग्राहकों को कैशबैक दे रहे है। फोन की बिक्री 29 फरवरी से शुरू हो जायेगी।

यह भी पढ़े: अमेजन फैब फोन फेस्ट 2020 : Redmi Note 8, Note 8 Pro पर मिल रहे हैं शानदार डिस्काउंट्स, जानें ऑफर्स
यह भी पढ़े: भारत में 2 मार्च को लॉन्च होगा Oppo Reno 3 Pro, ये मिलेंगे फीचर्स



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/382YgNr

No comments:

Post a Comment