
हाल ही में मोदी सरकार ने अपना दूसरे कार्यकाल का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था। इसमें कई तरह कि जानकारियां सामने आई है, जिनमें एक जानकारी यह भी निकलकर आई है कि भारत में रेस्तरां की मंजूरी लेना, बंदूक के लाइसेंस से भी कठिन है। हाल ही में रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना के लिए 2000 तरह की मंजूरियो लेनी पड़ती है।
भारत की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने जारी किए आर्थिक सर्वे के दस्तावेजों के अनुसार भारत में एक रेस्तरां करने के लिए तमाम तरह की मंजूरिया लेनी पड़ती है अगर हम अपने पड़ोसी देश चीन की बात करें तो वहां एक रेस्तरां की मंजूरी के लिए आपको केवल चार तरह की मंजूरिया चाहिए, वही दूसरी और सिंगापुर में भी चार तरह की है। अगर हम भारत की बात करें तो 36 तरह की मंजूरिया एक रेस्तरां के लिए चाहिए।
नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन के मुताबिक अगर आप दिल्ली में रेस्तरां खोलते है तो आपको 26 तरह की मंजूरियां, मुंबई के लिए 22 और वही बेगलरु के लिए 36 परमिशन लेने की जरुरत पड़ती है। यही नही सर्वे के मुताबिक दिल्ली में इंटिग हॉउस लाइसेंस लेने के लिए 48 तरह की परमिशन की जरुरत है। दूसरी तरफ हम बंदूक के लिए अगर लाइसेंस लेते है तो हमें केवल 19 तरह की परमिशन और पटाखों के लिए 12 कागज ही काफी है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RKG4TS
No comments:
Post a Comment