
चीन में कोरोना वायरस का आतंक फैला हुआ है। कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं कई लोगों की जान भी जा चुकी है। चीन के पड़ोसी देश होने के नाते भारत में इससे बचाव को लेकर बहुत सी तैयारियां की जा रही है। भारत सरकार इसे लेकर पूरी तरह से जागरूक हैं।
ऐसे में अभिनेता अरशद वारसी ने कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया साइट पर एक मीम शेयर किया। जिसे लेकर ने सोशल मीडिया साइट पर उन्हे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
My friend just sent me this very valuable info… pic.twitter.com/QKAlH7rttS
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) January 31, 2020
अरशद ने कोरोना वायरस को लेकर मुन्ना भाई एमबीबीएस का एक मीम शेयर किया है। इसमें सर्किट बने अरशद नजर आ रहे हैं और वह एक चाइनीस टूरिस्ट को मारते हैं, साथ ही उसे अपने दोस्त संजय के लिए डेड बॉडी बनाने के लिए कहते है। मीम के जरिए अरशद बताना चाहते है की कोरोना वायरस को खत्म करना है तो चाईनीज को खत्म करो।
कई लोग अरशद द्वारा शेयर किए गए इस मीम को मजाकिया अंदाज में देखना है। तो कई लोग इसे नस्लवाद से जोड़कर बता रहे हैं। एक यूजर्स ने यह लिखा कि यह एक नस्लवाद की टिप्पणी है। जहां पर लोगों को चीनी ना होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जो कि बहुत ही गलत है।
जानें, क्या है कोरोना वायरस जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/38YJCYm
No comments:
Post a Comment