Tuesday, March 31, 2020

अगर आपका होंठ फटता है, तो जानिए घरेलू नुस्खे

गुलाबी होंठ चेहरे की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। खासकर, महिलाओं के लिए होंठों की खूबसूरती के लिए है, लेकिन बदलते मौसम का असर होठ पर साफ नजर आता है। होंठ फटने की परेशानी सिर्फ महिलाओं को ही नहीं, बल्कि पुरुषों को भी हो सकती है। इसलिए, इस लेख में हम आपको फटे होंठों के लिए घरेलू उपाय बताएंगे, ये उपाय न सिर्फ आसान होंगे, बल्कि असरदार भी होंगे।

जरूरी नहीं कि सिर्फ मौसम का बदलना ही फटे होंठ होने का कारण हो। कई अन्य कारण भी हैं, जिनकी वजह से होंठ रूखे और बेजान होकर फटने लगते हैं।

  • बहुत लोग की आदत होती है बार-बार होंठों को दांत से चबाने की, जिस कारण होंठ फटने लगते हैं।
  • होंठों पर बार-बार जीभ फेरने से भी होंठ फटने लगते हैं।
  • पानी कम पीने से।
  • त्वचा में नमी और पोषक तत्वों की कमी होने से भी होंठ फट सकते हैं।

फटे होंठों से छुटकारा पाने का सबसे सामान्य और आसान उपाय है वैसलीन या लिप बाम लगाना। यह भले ही तुरंत आराम दें, लेकिन इनका असर ज्यादा देर तक नहीं रहता है। इसलिए, नीचे हम जो फटे होठों के लिए घरेलू उपाय बता रहे हैं, इनसे न सिर्फ आपके फटे होंठ ठीक होंगे, बल्कि इसका लंबे वक्त तक असर भी रहेगा।

  • नियमित तौर पर दिन में आठ से दस ग्लास पानी पीने से होठों की नमीं बरकरार रहती है और होंठ नहीं फटतें।
  • रोज रात में सोने से पहले होठों पर मक्खन या शुद्ध घी की हल्की मसाज करें। इससे रक्त संचार बढ़ेगा। सुबह उठते ही आपके होंठ सुंदर दिखने लगेंगे।
  • सोने से पहले पेट की नाभि पर सरसों का तेल लगाकर सोएं। इससे होंठ नहीं फटते।

 



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2R2hbCy

No comments:

Post a Comment