
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। रविवार को कोरोना से राजधानी पटना के एम्स में एक व्यक्ति की मौत हुई है। सैफ अली नाम के व्यक्ति को कल पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। जो मुंगेर जिले का रहने वाला था। युवक की उम्र 38 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वो कतर से लौटकर आया था।
एम्स के चिकित्सकों ने उसे संदिग्ध कोरोना मरीज मान कर आइसोलेशन वार्ड में रख कर इलाज कर रहे थे, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी। मरीज की मौत के घंटों बाद जब उसकी रिपोर्ट पटना के आरएमआरआई से एम्स पहुंची, तब पता चला कि किडनी रोग ग्रस्त मरीज की मौत कोरोना से ही हुई है।
कोरोना रोग की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के पहले ही उसकी मौत हो गयी थी। इसके बाद उसके परिजन डेड़ बॉडी लेकर अपने गांव चले गये।
जरूर पढ़ें: अगर इन 10 महत्त्वपूर्ण बातों का रखेंगे ध्यान, तो बच जाएंगे कोरोना वायरस से
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2UvNjza
No comments:
Post a Comment