
जैसे जैसे दुनिया भर में कोरोनावायरस का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। लोग इसे लेकर और ज्यादा परेशान हुए लग गए हैं। हर किसी को यह बात पता है की कोरोना के लक्षणों को दिखाई देने में 14 दिन का समय लगता है। इसलिए हर किसी को यह चिंता रहती है कि कहीं उनके अंदर कोरोनावायरस के लक्षण ना दिखे। ऐसे में शोधकर्ता भी कोरोना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने में लगे हुए हैं। अभी हाल ही में कोविड-19 के मरीजों में जो नये लक्षण अनुभव किए गए हैं यहां उनके बारे में जानकारी दी गई है।
1. गंध और स्वाद का महसूस ना होनाः
यह कोरोनावायरस का नया लक्षण जिसके बारे में वैज्ञानिकों ने पता किया है। अमेरिका में कुछ ऐसे मरीज मिले हैं जिन्हें कोरोना संक्रमित होने पर स्वाद और सुगंध या गंध का पता नहीं चल पा रहा है।
2. पाचन संबंधी शिकायत का होनाः
एक रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 के मरीजों के पेट में तकलीफ होती है। पाचन संबंधी समस्याएं उन्हें होने लगती है उन्हें डायरिया भी होने लगता है।
3. आंखों का लाल हो जानाः
आंखों का लाल होना भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के कुछ मरीजों में आंख से पानी और आंखों के लाल होने जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं।
4. भ्रम और बेचैनी महसूस होनाः
जैसा कि सभी लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं ऐसे में घर के अंदर कैद रहने से लोगों को भ्रम और बेचैनी महसूस होती है। कोरोनावायरस के लक्षण भी इस तरह के है। कुछ मरीजों को संक्रमित होने पर भ्रम और बेचैनी जैसा महसूस होता है। लेकिन इस पर ज्यादा गंभीर होने की जरूरत नहीं है।
5. सर में दर्द और एलर्जी जैसी समस्याः
कोरोणा के मरीज में सर्दी-जुकाम और फ्लू के लक्षणों के साथ सर दर्द और एलर्जी भी दिखाई देती है। स्वास्थ्ंत्र में संक्रमण की वजह से सर पर असर होता है और सर में दर्द उठने लगता है।
वैसे ही ऊपर दिए गए पांच लक्षण बहुत कम मरीजों में दिखाई दिए हैं। कोरोना वायरस के मुख्य लक्षणों में सांस लेने में बहुत अधिक तकलीफ होना, तेज बुखार होना शामिल है।
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2wMiZZy
No comments:
Post a Comment