
कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा ग्रसित राज्य महाराष्ट्र में कल 20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट दी जायेगी। इस छूट के तहत राज्य में कुछ व्यावसायिक और वित्तीय गतिविधियां शुरू होंगी। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन के बाद हम कुछ वित्तीय संकट में पड़ जाएंगे। ऐसे में कुछ व्यावसायिक गतिविधियों को सीमित तरीके से शुरू किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि ये गतिविधियां ग्रीन और ऑरेंज जोन में ही शुरू की जाएंगी।
राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों से सीएम उद्धव ठाकरे ने वादा किया कि वह कोरोना संकट टलते ही सभी को उनके घर पर पहुचायेंगे। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि आप खुश होकर अपने घरों को लौटें, डरकर नहीं। सीएम ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ उनकी बातचीत चल रही है। ऐसे में उन्हें विश्वास है कि आने वाले कुछ दिनों में समाधान निकलेगा। इसलिए चिंता ना करे। यदि सम्भव हो तो काम पर वापस आये और आजीविका शुरू करे।
लॉकडाउन के दौरान राज्य में घरेलू हिंसा के मामलों पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने महिलाओं से इसकी शिकायत दर्ज कराने की अपील भी की। इसके अलावा सीएम ठाकरे ने कहा कि मुंबई और पुणे में जो कि रेड जोन हैं, वहां घर-घर जाकर अखबार नहीं पहुंचाए जाएंगे।
यह भी पढ़े: लॉकडाउन में मोबाइल-फ्रिज जैसी चीजें नहीं बेच सकेंगी ई-कॉमर्स कंपनियां, सरकार ने वापस लिया अपना फैसला
यह भी पढ़े: अरबाज संग शादी की खबरों को जॉर्जिया एंड्रियानी ने बताया अफवाह, कहा-इससे फर्क नहीं पड़ता
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3cqgfQo
No comments:
Post a Comment