Sunday, April 19, 2020

लॉकडाउन में मोबाइल-फ्रिज जैसी चीजें नहीं बेच सकेंगी ई-कॉमर्स कंपनियां, सरकार ने वापस लिया अपना फैसला

लॉकडाउन अवधि में अब ई-कॉमर्स कंपनियां गैर-आवश्यक वस्तुएं बेच नहीं पाएंगी। चार दिन पहले ही केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों को मोबाइल फोन, रेफ्रिजरेटर और सिले-सिलाए परिधानों आदि चीजों की बिक्री की अनुमति दी थी। लेकिन आज वह छूट सरकार ने वापस ले ली है। इससे पहले सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों को इन वस्तुओं के बेचने पर छूट दी थी। लेकिन अब इन दिशा-निर्देशों को संशोधित कर दिया गया है और छूट वापस ले ली गई है।

संशोधित आदेश में कहा गया है कि ई-कॉमर्स कंपनियों से संबंधित प्रावधान जिसमें उनके वाहनों को आवश्यक अनुमति के साथ आवाजाही की अनुमति दी गई थी, को दिशानिर्देशों से हटाया जा रहा है। सरकार द्वारा इस आदेश को तत्काल पलटने की वजह अभी तक मालूम नहीं हो सकी है। लेकिन ध्यान रहे लॉकडाउन अवधि में राशन और मेडिकल दुकानें खुली है। दूसरी तरफ सरकार के आदेशानुसार आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की जा रही है।

बता दे देश में पिछले 24 घंटों में कुल 1063 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आये है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्वस्थ हो चुके लोगों को छोड़ दिया जाए तो वर्तमान में देश में करीब 12,969 कोरोना मरीज है। वही कुल 2,230 मरीज ठीक हो चुके है और 507 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े: 3 मई के बाद भी नही शुरु होगी रेल और हवाई सेवाएं, ग्रुप ऑफ़ मिनिस्ट्री की बैठक में हुआ फैसला
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एलान, दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में नहीं मिलेगी कोई छूट



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RQjlFI

No comments:

Post a Comment