
भारत सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के बीच पेरासिटामोल दवाइयों को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। इस दवा से बनने वाले फॉर्मूलेशन के निर्यात को खोल दिया गया है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा विदेश व्यापार महानिदेशालय ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की जिसमें कहा गया कि पेरासिटामोल से बनने वाले फिक्स डोज मिश्रण को तुरंत प्रभाव से निर्यात के लिए खुला कर दिया जाएगा। हालांकि! पेरासिटामोल के एक्टिव फार्मा पर निर्यात प्रतिबंध जारी रहेगा।
पेरासिटामोल दवाओं का मुख्य रूप से इस्तेमाल बुखार के लिए किया जाता है। इससे पहले सरकार ने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन के अलावा 12 दवाओं से निर्यात प्रतिबंध हटा लिया था। उन सभी के निर्यात पर 3 मार्च तक रोक लगाई गई थी। केंद्र सरकार ने दवाइयों से जुड़े एक्सपोर्ट पॉलिसी में बदलाव करते हुए 26 दवाओं और उनके फॉर्मूलेशन के निर्यात पर रोक लगा दी है। इनमें पेरासिटामोल, टिनीडालोज सहित अन्य दवाइयां शामिल है। दवाइयां की भारत में कमी ना हो इस को ध्यान में रखते हुए यह रोक लगाई गई है।
यह रोक बहुत पहले ही लगा दी गई थी। लेकिन बाद में अमेरिका के राष्ट्रपति के अनुरोध के बाद हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा के निर्यात से रोक को हटाया गया था।
यह भी पढ़े: देश में कोरोना से राहत, मरने वालों की रफ्तार घटी ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/34LucFX
No comments:
Post a Comment