Monday, April 20, 2020

ब्रिटिश हाई कोर्ट ने खारिज की विजय माल्या की प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर याचिका

भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या को सोमवार को बड़ा झटका लगा है। भारत सरकार द्वारा भगोड़ा घोषित विजय माल्या ने इंग्लैंड और वेल्स की हाई कोर्ट में भारत में उनके प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि विजय माल्या के खिलाफ भारत में कई बैंकों से उनकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा उधार लेकर ना चुकाने का आरोप है। उनकी कंपनी पर 9,000 करोड़ के गबन करने का आरोप है।

इंग्लैंड और वेल्स की हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर अब अंतिम निर्णय वहां की गृह सचिव प्रीति पटेल दवरा लिया जाएगा। याद दिला दे 31 मार्च को विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘उन्होंने भारत में बैंकों को उनकी कंपनी द्वारा लिए गए पैसे को बिना ब्याज चुकाने का ऑफर दिया था। लेकिन न तो बैंक पैसे लेने को तैयार हुई और न ही प्रवर्तन निदेशालय संपत्तियों को छोड़ने के लिए। काश वित्त मंत्री मेरी इस बात को सुनती।’

जानकारों का कहना है कि विजय माल्या के पास अब सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की अनुमति के लिए मात्र 14 दिन का समय शेष है। यदि वह इस समय सीमा के अंदर अपील नहीं करते है तो उसके बाद 28 दिनों के भीतर हटा दिया जाता है। यदि वह अपील करेंगे तो उसके परिणाम का इंतजार किया जायेगा।

यह भी पढ़े: भारत द्वारा पड़ोसी देशों से FDI कानून में लगाई पाबंदी पर तिलमिलाया चीन, WTO के सिद्धांतों को दिया हवाला
यह भी पढ़े: कोरोना वायरस की जड़ जानने के लिए विशेषज्ञों की टीम चीन भेजना चाहते है डोनाल्ड ट्रंप



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RPYHW0

No comments:

Post a Comment