राजस्थान रैपिड टेस्टिंग किट की मदद से कोरोना जांच करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। पहले दिन जयपुर की तोपखाना देश (जाजू डिस्पेंसरी) शहरी स्वास्थ्य केंद्र में रैपिड टेस्टिंग किट के जरिए 52 लोगों के सैंपल लिए गये। जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को ये किट सरकार को उपलब्ध हुई। जिसके बाद ही जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
मंत्री जी ने कहा कि अच्छी बात है कि पहले दिन सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी चाहते थे कि अधिक से अधिक मात्रा में कोरोना की जांचे हो। इसके लिए वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके और कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जा सके। डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना के लिए रेपिड टेस्ट कंफर्मेट्री नहीं है लेकिन जल्द ही रिपोर्ट पता चलने से पॉजिटिव व्यक्ति को तुरंत आइसोलेट किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि सबसे पहले रैपिड टेस्टिंग किट का इस्तेमाल प्रदेश के हॉट स्पॉट बने कल्स्टर्स के आसपास कंटेनमेंट और बफर जोन में किया जाएगा। जिसके बाद प्रदेशभर में चरणबद्ध तरीकों से जांच की जाएगी। यही नहीं इस किट से सबसे ज्यादा लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों जैसे डेयरी वाला, सब्जी वाला, किराणा वाला आदि की जाचं भी की जाएगी। शर्मा ने बताया कि संभव है ज्यादा जांचे होने से केसेज बढ़ जाये लेकिन इससे रियल स्तिथि पता लगेगी।
यह भी पढ़े: सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान कोटा में फंसे यूपी के छात्रों को वापस बुलाने के लिए भेजी ढाई सौ से ज्यादा बसें
यह भी पढ़े: ब्रिटिश वैज्ञानिकों का दावा: सितंबर माह तक कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होगी, उत्पादन शुरू
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3ctVseZ
No comments:
Post a Comment