
शनिवार सुबह तक राजस्थान में कोरोना वायरस की वजह से दो लोगों की और मौत हो गई है। जिसमें सुभाष चौक निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग और शास्त्री नगर निवासी 47 वर्षीय मरीज शामिल है। दोनों की मौत सवाई मानसिंह अस्पताल में हुई। डॉक्टर्स के मुताबिक 76 वर्षीय बुजुर्ग को किडनी सहित अन्य बीमारियां और 47 वर्षीय मरीज को मधुमेह की समस्या थी। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना की वजह से मरने वालों का कुल आंकड़ा 19 हो चुका है।
जानकारी के अनुसार अब तक प्रदेश में जयपुर में 10 , अलवर में 1 , भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 1, जोधपुर में 2, टोंक में 1 और कोटा में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। जयपुर में 496 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है। आज सुबह प्रदेश में 41 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आये है।
राजस्थान में कोरोना जाँच में तेजी लाने के लिए सरकार ने रैपिड टेस्टिंग किट का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। पहले दिन इससे 52 लोगों के सैंपल लिए गये। जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसी के साथ राजस्थान रैपिड टेस्टिंग किट से कोरोना जांच करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
यह भी पढ़े: रैपिड टेस्टिंग किट के जरिए कोरोना जांच करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बना
यह भी पढ़े: ब्रिटिश वैज्ञानिकों का दावा: सितंबर माह तक कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होगी, उत्पादन शुरू
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3ckOPLY
No comments:
Post a Comment