
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में पूर्ण रुप से लॉक डाउन जारी किया गया है। इसके बावजूद भी संक्रमितओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसने लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी बीच एम्स के डायरेक्टर ने मीडिया से सवाल-जवाब किए इसमें एक सवाल यह भी उठ कर आया कि। क्या घर या कार में एसी चलाने से कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है?
इस पर एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि एसी चलाने से खतरा तब हो सकता है जब क्रॉस वेंटिलेशन हो। उन्होंने बताया कि अगर आपके घर में विंडो एसी लगा है तो कमरे की हवा से कमरे तक रहेगी। ऐसे में विंडो ऐसी या कार वाली ऐसी से कोई दिक्कत नहीं होगी। सेंट्रल ऐसी से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। सेंट्रल ऐसी से एक ही ऐसी से हवा बहुत से कमरे में जाती है। ऐसे में अगर एक कमरे में संक्रमित व्यक्ति है तो उसका इंफेक्शन दूसरे कमरे में फैल सकता है।
ऐसी का डायरेक्ट कोरोनावायरस से कोई संबंध नहीं है। ऐसी चलाने से या ऐसी में रहने से कोरोनावायरस का संक्रमण नहीं होता है। बल्कि सेंट्रल ऐसी की वजह से अगर संक्रमित का वायरस दूसरे कमरे में जाता है तब इसका संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
यह भी पढ़े: क्या बीसीजी वैक्सीन से कम हो सकता है कोरोनावायरस का खतरा, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/34Nfuyw
No comments:
Post a Comment