अभिनेता राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी को लेकर बड़ी कन्फर्मेशन सामने आई है। प्रोड्यूसर डी सुरेश बाबू ने अपने बेटे राणा दग्गुबाती की मिहिका बजाज के साथ शादी के बंधन में इसी साल बंधने की बात कही। लॉकडाउन के समय में पूरा परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त है। एक इंटरव्यू के दौरान सुरेश बाबू ने कहा कि दोनों बच्चे (राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज) एक-दूसरे को लंबे समय से जान रहे थे। दोनों के रिश्ते से पूरा परिवार खुश है।
उन्होंने कहा कि दोनों की शादी इसी साल की जाने की तैयारी है। दिसंबर माह में चीजें तय की जा रही है। लेकिन संभव है इससे पहले भी यह हो जाये। ऐसे में जब भी चीजें फाइनल होंगी तो आगे की जानकारी देंगे। लेकिन इन सब में दोनों बच्चों ने लॉकडाउन में हमें वेडिंग प्लानिंग में व्यस्त कर दिया है।
And she said Yes 🙂 ❤️ pic.twitter.com/iu1GZxhTeN
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) May 12, 2020
बता दे साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज संग सगाई कर ली थी। सोशल मीडिया पर उन्होंने मिहिका के साथ तस्वीर पोस्ट कर लिखा था ‘और उसने हां कह दिया’। राणा की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी और अन्य ने उन्हें बधाई संदेश देना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े: वंदे भारत मिशन: दूसरे चरण में 31 देशों में फंसे 30 हजार भारतीयों की होगी वतन वापसी
यह भी पढ़े: लापरवाही की शिकायत आने पर CM योगी ने आगरा मेडिकल के प्रिंसिपल और दो जिलों के सीएमओ को हटाया
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/3fJM2yk
No comments:
Post a Comment