Saturday, May 30, 2020

हिना खान ने शेयर की बिकिनी तस्वीर, बॉयफ्रेंड रॉकी और एकता कपूर ने दी रोचक प्रतिक्रिया

टीवी धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। सीरियल में सिंपल और सीधी-साधी अक्षरा का किरदार निभाकर फेमस हुई हिना कोरोना के चलते अपने घर में कैद है और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बिकिनी तस्वीर शेयर की है। उनकी यह तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिस पर खूब लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे है।

हिना खान का यह हॉट अंदाज देखकर फैंस से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। यही नहीं टीवी की जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी उनकी तस्वीर पर कमेंट किया है जिसमें उन्होंने दिल के इमोजी के साथ Wooah लिखा। एकता का यह कमेंट भी फैंस के बीच पसंद किया गया है।

View this post on Instagram

I need my licence to chill BACCCCKKKKKKK #BeachLove #ThrowBack

A post shared by HK (@realhinakhan) on

कसौटी जिंदगी की में विलन बनकर वाहवाही बटोरने वाली हिना खान की यह फोटो पुरानी है। एकता के अलावा इस तस्वीर पर हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी ने कमेंट किया, हाय गर्मी। बता दे कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में हिना से शादी के बारे में सवाल किया गया था। तो उन्होंने कहा था कि अभी उनके करियर की शुरुआत है और वह शादी के बारे में नहीं सोच सकती। हां करीब दो से ढाई साल बाद शादी के बारे में सोच सकती है, संभव है शादी कर भी लें।

यह भी पढ़े: क्रिकेट वेस्टइंडीज पर पड़ा कोरोना का असर, खिलाड़ियों के वेतन में हुई 50 प्रतिशत की अस्थायी कटौती
यह भी पढ़े: रोजाना रात को सोने से पहले जरूर करें यह काम, स्किन की इन सभी समस्यायों से मिल जाएगा छुटकारा



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2XMEfrc

No comments:

Post a Comment