Wednesday, June 10, 2020

खुजली का समाधान मौजूद है आपके ही किचन में

क्या आप खुजली से परेशान हैं तो आपको कुछ टिप्स बताते है, जिन्हे अपनाकर आप खुजली से छुटकारा पा सकते हैं। यह समस्या इंफेक्शन, मेनोपॉज के कारण से हो सकती है। हालांकि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इस परेशानी का समाधान आपके किचन में ही मौजूद है।

अगर आपके जिस हिस्से में खुजली चलती हैं, अगर आप बोरिक एसिड से धोएंगे तो इससे खुजली से राहत मिलती हैं, क्योंकि एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुणों से लैस होता है। इसको पानी में मिलाकर खुजली वाले स्थान को धोना चाहिए।

खुजली में नारियल का तेल भी बेहद गुणकारी होता हैं। नारियल तेल स्किन की ड्राईनेस से राहत दिलवाता हैं। साथ ही यह एंटीमाइक्रोबियल होता है जो आपकी खुजली की परेशानी से छुटकारा दिलवाता हैं।

-अगर आप भी निजी अंगों में खुजली से परेशान है, तो आप पानी में नमक मिलाकर उससे इन अंगों को साफ कीजिए। नमक से इंफेक्शन फैलाने वाले माइक्रोब्स से छुटकारा दिलवाता है।

-एक दूसरा उपाय हैं नीम की पत्तियों, जिससे उबाल लीजिए। इसके ठंडा होने के बाद अपने निजी अंगों को इस पानी से अच्छी तरह धो लीजिए। इससे आपको खुजली से छुटकारा मिलेगा।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/3hdzCzz

No comments:

Post a Comment