Wednesday, June 10, 2020

आर्थराइटिस आपको है या नहीं इसके लिए करवाएँ ये टेस्ट

40 की उम्र पार अधिकतर लोगों में खासकर महिलाओं और पुरुषों में यह बीमारी देखने को मिलती है। जिसमें शरीर के गांठ जकड़ जाते हैं और उठना बैठना दूभर हो जाता है।

इस बीमारी में शरीर के जोड़ों में तेज दर्द भी होता है। इसलिए हम आपको बताने वाले हैं कि आपको कौन सा टेस्ट करना चाहिए । जिससे आप कंफर्म हो सके कि आपको सच में यह बीमारी है या नहीं।

आर्थराइटिस की समस्या शरीर में एमिनो एसिड की अधिकता की वजह से होती है| क्या आपको पता है की आपको इस दौरान कुछ खास टेस्ट कराने चाहिए| क्योंकि, इस दौरान आपके शरीर में कई तरह की प्रक्रियाएं होती रहती हैं और आपका इम्यून सिस्टीम कमजोर होता है|हम एक ख़ास टेस्ट के बारे में जानेंगे जिसे हर आर्थराइटिस पीड़ित को कराना चाहिए|

👉 सीआरपी टेस्ट-

यह टेस्ट आपकी बीमारी द्वारा आपके शरीर का इम्यून सिस्टम कितना ज्यादा प्रभावित हुआ है यह बताता है|

👉 इस टेस्ट में क्या करना होता है

इस टेस्ट में बस आपको आपना ब्लड सैंपल डॉक्टर को देना है| इस टेस्ट से आपके क्षति हुए इम्यून सिस्टम को आसानी से मापा जा सकता है, ताकि आप उस पर सुधार कर सकें



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/3cQMkkl

No comments:

Post a Comment