क्या आप हसीन दिखना चाहती हैं तो रहें सावधान। इस गर्मी कहीं आप के चेहरे की त्वचा रूखी तो नहीं हो रहीं। कही आपके चहरे पर पीलापन तो नहीं आ रहा । तो हम बता रहे आपके हसीन दिखने के कुछ खास उपाय।
मौसम बदलने के साथ-साथ हमारे शरीर से कई बीमारियाँ भी जुड़ जाती है| ठीक इसी तरह से चेहरे में भी काफी बदलाव आने लगता है और इस दौरान अपने चेहरे में निखार को बनाए रखना थोडा कठिन होता है|
आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिनकी मदद से आप इस दौरान अपने चेहरे का ख्याल रख सकते हैं|
1.खूब पानी पियें।
👉 आपके चेहरे की त्वचा बहुत मुलायम होती है । जिसका कारण होता है, पानी की मात्रा का होना । अतः पानी का सेवन ज्यादा करें।
2.कच्चा दूध ।
👉 अपने चेहरे पर कच्चा दूध लगाएं इससे चेहरे का निखार बढ़ेगा । कच्चे दूध में कैल्सियम की मात्रा अत्याधिक होने के कारण ये चेहरे पर अपना प्रभाव छोड़ता है।
3.शहद और नीबू ।
👉 शहद और नीबू एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झुर्रियां दूर होती हैं और चेहरा धीरे-धीरे ग्लो करने लगता है।
4.कोल्ड क्रीम
👉 भले ही ठंडी का मौसम न हो बदलते मौसम के दौरान रात में सोने से पहले कोल्ड क्रीम चेहरे पर अप्लाई करें। जिससे चेहरे पर दिन भर पड़ी अल्ट्रावायलेट किरणों का प्रभाव कम होता है।
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/3gQIn2q
No comments:
Post a Comment