Monday, June 1, 2020

इस गर्मी में आप भी दिखेंगी हसीन

क्या आप हसीन दिखना चाहती हैं तो रहें सावधान। इस गर्मी कहीं आप के चेहरे की त्वचा रूखी तो नहीं हो रहीं। कही आपके चहरे पर पीलापन तो नहीं आ रहा । तो हम बता रहे आपके हसीन दिखने के कुछ खास उपाय।

मौसम बदलने के साथ-साथ हमारे शरीर से कई बीमारियाँ भी जुड़ जाती है| ठीक इसी तरह से चेहरे में भी काफी बदलाव आने लगता है और इस दौरान अपने चेहरे में निखार को बनाए रखना थोडा कठिन होता है|

आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिनकी मदद से आप इस दौरान अपने चेहरे का ख्याल रख सकते हैं|

1.खूब पानी पियें।

👉 आपके चेहरे की त्वचा बहुत मुलायम होती है । जिसका कारण होता है, पानी की मात्रा का होना । अतः पानी का सेवन ज्यादा करें।

2.कच्चा दूध ।

👉 अपने चेहरे पर कच्चा दूध लगाएं इससे चेहरे का निखार बढ़ेगा । कच्चे दूध में कैल्सियम की मात्रा अत्याधिक होने के कारण ये चेहरे पर अपना प्रभाव छोड़ता है।

3.शहद और नीबू ।

👉 शहद और नीबू एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झुर्रियां दूर होती हैं और चेहरा धीरे-धीरे ग्लो करने लगता है।

4.कोल्ड क्रीम

👉 भले ही ठंडी का मौसम न हो बदलते मौसम के दौरान रात में सोने से पहले कोल्ड क्रीम चेहरे पर अप्लाई करें। जिससे चेहरे पर दिन भर पड़ी अल्ट्रावायलेट किरणों का प्रभाव कम होता है।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/3gQIn2q

No comments:

Post a Comment