Wednesday, October 31, 2018

पूर्व PM इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर PM मोदी, राहुल, सोनिया ने दी श्रद्धांजलि

इंदिरा गांधी की उनके दो अंगरक्षकों बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने 31st october 1984  को गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये स्वर्ण मंदिर में चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार की वजह से नाराज थे।आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। ”

सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शक्ति स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अपनी दादी इंदिरा गांधी को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने लोगों को बहुत कुछ दिया। मुझे इस पर गर्व है।इंदिरा गांधी भारत की पहली और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री हैं। इंदिरा जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं और फिर जनवरी 1980 से लेकर अपनी हत्या के दिन 31 अक्टूबर 1984 तक प्रधानमंत्री रहीं।

 



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SxRZD0

No comments:

Post a Comment