Wednesday, June 3, 2020

प्रोटीन की आवश्यकता को पूरी करते हैं खरबूजे के बीज

खरबूजे में प्रचुर मात्रा में पानी होता है जो आपको हमेशा हाइड्रेट रखता है। इसका बीज भी काफी गुणकारी होता है जिसको अक्सर सुखाकर खाया जाता है।

गर्मी के मौसम में लोग इनकी मीठी रसदार फांकों को तो स्वाद लेकर खाते ही हैं, इनके बीज भी साफ करके सुखा लेते हैं। खरबूजे के सूखे हुए बीज केवल एक किस्म का मेवा ही नहीं है बल्कि सेहत का बेहतीन साथी भी है। खरबूजे के बीज से हमारे शरीर को बहुत फायदे होते हैं।

खरबूजे के बीज में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है। ये मात्रा 4.0 % है। लगभग इतनी ही प्रोटीन की मात्रा सोया में भी पाई जाती है। इसलिए इसे खाना गर्मियों में बहुत फायदेमंद होता है। ये आपके शरीर में प्रोटीन की आवश्यकता पूरा करते हैं।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/36XJvNe

No comments:

Post a Comment