आक का पौधा एक औषधीय पादप है। इसको मंदार, आक, अर्क भी कहते हैं। इसका वृक्ष छोटा और छत्तादार होता है। यह सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है, पर काफी लोगो को नहीं पता कि ये कैसे लाभदायक है आज हम आपको बताएंगे आक का पौधा किस तरह से हमारे लिए लाभदायक है।
- शुगर के लिए आक का पौधा बहुत सहायक है। सुबह उठकर आक के पौधे की पत्ती को उल्टा करके पैर के तलवे से सटा कर मोजा पहन लें, रात में सोते समय निकाल दें। इससे आपका शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा।
- चोट वाली जगह पर आक के पत्तों को गरम करके बाँध लें। ऐसा करने से आप चोट के दर्द और सूजन से छुटकारा पा सकते हैं।
- ये खुजली की प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने के लिए बहुत मददगार होता है। आक की जड की राख में कडुआ तेल मिलाकर खुजली वाली जगह पर लगाने से आप कुछ देर में खुजली से छुटकारा पा सकते हैं।
- आक का पत्ता बवासीर के लिए बहुत सहायक है। आक का पत्ता और ड्ण्ठल पानी में डालकर रखे उसी पानी से आबद्स्त लेने से आप बवासीर की प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते है।
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/31wqX5U
No comments:
Post a Comment