Tuesday, July 14, 2020

यह होममेड तरीका आपको दिलाएगा झाइयों से हमेशा के लिए छुटकारा

इंटरनेट डेस्क। इंसान की पहली चाहत होती है,एक खूबसूरत चेहरा। लेकिन कई बार खूबसूरत चेहरा होने के बाद भी हम उसकी केयर नहीं कर पाते है, जिसकी वहज से चेहरे पर झाईयां पडऩे लग जाती है। इसको हटाने के लिए हम कई तरह के प्रॉड्क्ट का यूज करते हैं लेकिन इन सब चीजों के की साइड-इफैक्ट होते है, जिससे चेहरे को कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसलिए बेहतर ही को होममेड तरीके अपना कर झाइयों की परेशानी से छुटकारा पा सकते है। चलिए आपको बता दें कि एक ऐसा ही होममेड तरीके के बारे में, जिससे आप यूज करके झाइयों से छुटकारा पा सकते है।

आवश्यक सामग्री
एक टीस्पून चीनी
दो टीस्पून नींबू का रस

ऐसे कीजिए यूज
-सबसे पहले आप नींबू के रस तथा चीनी को अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
-फिर इसे कुछ मिनट तक अपने चेहरे पर स्क्रब कीजिए तथा पानी से धो लीजिए।
– इसे आप सप्ताह में दो बार यूज कर सकते हैं।
नोट : इस उपाय को अपनाने से पहले किसी अच्छे चिकित्सक की सलाह जरूर लेनी चाहिए, ताकि बाद में किसी तरीके का कोई नुकसान नहीं हो।

नींद की गोली लेने से पहले जान लीजिए इन बातों को!

इन चीजों के सेवन से दूर हो जाती है खून की कमी!



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/3eoF28k

No comments:

Post a Comment