Wednesday, August 8, 2018

ताश की गड्डी की तरह ढह गया 2 मंजिला मकान, देखिये वीडियो

इन दिनों पूरे देश में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. यहां देखो बाढ़ और सुनामी जैसा कहर बरपा पड़ा है. ऐसे में पुराने मकान तो ताश की गड्डी जैसे गिर रहे हैं. इसलिये उन मकानों को पहले ही खाली करा लिया गया है जहां पानी भर गया है. आजकल सोशल मीडिया पर एक दोमंजिला इमारत के सेकेंडों में ढहने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.


advertisement:


देखिये वीडियो

दरअसल यह वीडियो पश्चिम बंगाल के बांकुरा के जुनबेदिया इलाके का है. जहां पर एक घर में बाढ़ का पानी घुस गया था. इस वजह से दो मंजिला इमारत को खाली करवा लिया गया था. बारिश की वजह से इमारत काफी कमजोर हो गयी थी. जिस वजह से वह एक झटके में ढह गई. लेकिन किसी की भी मौत होने की खबर सामने नहीं आई है.

The post ताश की गड्डी की तरह ढह गया 2 मंजिला मकान, देखिये वीडियो appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2KCgZne

No comments:

Post a Comment