आज के युग में बच्चे अपने माता-पिता को महत्व नहीं देते हैं. जब मां-बाप बूढे हो जाते हैं तो बच्चे उन्हें वृद्धाश्रम छोड़ आते हैं.ऐसे लोगों को माता-पिता का महत्व समझाने के लिये चार भाइयों ने एक कदम आगे बढ़ाया है. चारों भाइयों ने अपने कंधे पर बिठाकर माता-पिता को कावंड़ यात्रा कराने का निश्चय किया है. चारों भाइयों ने ये सफर हरिद्वार से शुरु किया है.उन्होंने अपने माता-पिता के सपने को पूरा करने के लिये यह कदम उठाया है. इस कदम की सोशल मोडिया पर लोग सराहना कर रहे हैं. और लोग उन्हे श्रवण कुमार मान रहे हैं.
देेखिये वीडियो
दरअसल मामला हरियाणा के पलवल के रहने वाले चार भाई के पिता चंद्रपाल और माता रूपवती की इच्छापूर्ति का है. जहां 4 भाइयों ने पैरेंट्स के सपने के लिये अपने कंधे पर उन्हे बिठाया और कावंड़ यात्रा करवाई है. पिता ने कहा- ‘हमें श्रवण कुमार के माता-पिता जैसी कोई परेशानी नहीं है. हम उन लोगों को संदेश देना चाहते हैं जो अपने माता-पिता की इज्जत नहीं करते.’ उनके एक बेटे महेंद्र ने कहा- ‘हमने ऐसा इसलिए किया ताकी लोग माता-पिता का महत्व समझें और उनकी इज्जत करें.
आज-कल बच्चे अपने माता-पिता से ठीक से नहीं रहते हैं. हमारे पड़ोसी ही माता-पिता से अच्छे से बात नहीं करते हैं. तो हमने निश्चय किया कि हम अपने माता-पिता को कंधे पर बिठाकर कावड़ यात्रा पर ले जाएंगे. जिससे लोगों को माता-पिता के महत्व समझ आए.’इन भाइयों ने कावड़ यात्रा हरिद्वार के नीलकंठ से शुरू की है, जो पंचकुला के मनसा देवी जाएगी. ये पूरी यात्रा 200 किमी की है. जिसको ये चारों भाई पैदल ही तय करेंगे.
The post मिलिए हरियाणा के ‘श्रवण कुमार’ से, माता-पिता को कंधे पर बिठाकर निकले कांवड़ यात्रा पर appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MahSIt
No comments:
Post a Comment