Saturday, August 11, 2018

घर से आती है बदबू, तो करें यह उपाय

बारिश का मौसम मन को भले ही सुहाना लगता हो लेकिन यह अपने साथ कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। खासतौर से इस मौसम में घर मे सीलन आ जाती है, जिसके कारण घर में से अजीब सी गंध आने लगती है। इतना ही नहीं, वैसे भी कई बार घर के विभिन्न हिस्सों से अजीब सी स्मेल आती है। इस स्थिति में जरूरी है कि आप अपने घर की बदबू को दूर करने के लिए कुछ आसान लेकिन असरदार उपाय करें। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में-


advertisement:


फ्रिज भले ही घर में काफी काम आता हो लेकिन कभी-कभी इसमें से बदबू आनी शुरू हो जाती है। ऐसे में उसमें सामान रखने का मन नहीं करता। इसे दूर करने के लिए फ्रिज में नींबू या फिर पुदीने की गुच्छी रख दें, गंध दूर हो जाएगी।

बारिश के दिनों में कपड़े अच्छे से नहीं सूखते और लोग अक्सर हल्की नमी वाले कपड़े ही अलमारी में रख देते हैं। इससे कपड़ों के साथ-साथ अलमारी में से भी गंध आने लगती है। यह परेशानी लड़की की अलमारी में ज्यादा होती है। इस गंध को दूर करने के लिए बरतन में चूना भर कर अलमारी में रख दें। इससे बदबू आनी बंद हो जाएगी।

घर पर बनाएं मसाला डोसा

The post घर से आती है बदबू, तो करें यह उपाय appeared first on Navyug Sandesh.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vYdPVE

No comments:

Post a Comment