जीवन में सुख-दुख धूप-छांव के समान है। कभी जीवन में खुशियों की शाम है तो कभी दुखों की कड़ी धूप का सामना करना पड़ता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके जीवन में दुख अपने पैर पसार कर बैठ ही जाता है। ऐसे में व्यक्ति को समझ ही नहीं आता कि आखिर वह ऐसा क्या करे, जिसके कारण उसे खुशियां ही खुशियां मिलें। वैसे अगर आप चाहें तो कुछ वास्तु टिप्स अपनाकर अपने जीवन में ,खुशियों का आगमन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
घर के बीचो-बीच का स्थान ब्रह्मस्थान कहा जाता है। यही से सकारात्मक उर्जा का संचार होता है, इसलिए इस स्थान पर कभी भी भारी-भरकम फर्नीचर न रखें। ब्रह्मस्थान को हमेशा खाली रखना चाहिए।
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर के द्वार से सिर्फ खुशियां ही अंदर आएं तो आप घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर से स्वास्तिक चिन्ह बनाएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है।
अक्सर लोग घर की शोभा बढ़ाने के लिए पेड़-पौधे लगाते हैं। लेकिन इनका चयन करते समय बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। घर में कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए, ऐसा करने से रिश्तों में कड़वाहट पनपने लगती है।
The post घर में चाहिए खुशियां अपार, तो अपनाएं यह वास्तु टिप्स appeared first on Navyug Sandesh.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OpPvUs
No comments:
Post a Comment