Friday, August 31, 2018

चीन के प्रवक्ता की तरह बोलते हैं राहुल गाँधी: बीजेपी

BJP के राष्ट्रिय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको बस चीन पर भरोसा है। पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि डोकलाम विवाद के समय राहुल ने रात के अंधेरे में परिवार सहित चीन के राजदूत से मुलाकात की। भारत सरकार को विश्वास में नहीं लिया। पात्रा ने कहा कि पहले तो रणदीप सुरजेवाला ने मुलाकात की बात नकार दी लेकिन फिर कांग्रेस ने मान भी लिया कि हां, राहुल चीनी राजदूत से मिले थे।


advertisement:


अगर डोकलाम पर कुछ पूछना या जानना था तो राहुल को भारतीय विदेश मंत्रालय से इस पर बात करनी चाहिए थी। जर्मनी जाकर भी राहुल भारत नहीं बल्कि चीन का ही गुणगान किया। बता दें कि राहुल आज कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जा रहे हैं और वे चीन के रास्ते से ही यात्रा पर रवाना हुए हैं।

शिवपाल यादव ने बेटे आदित्य को दी नई पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी

The post चीन के प्रवक्ता की तरह बोलते हैं राहुल गाँधी: बीजेपी appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2or2rOI

No comments:

Post a Comment