आजकल सोशल मीडिया पर सरकारी कर्मचारियों की लीव एप्लीकेशन की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं. कभी किसी को सपने में शिवजी दिखते हैं तो उसकी छुट्टी मांगता है तो कभी चिकने खाने के लिये कोई छुट्टी मांगता है. इस कड़ी में एक और मामला सामने आया है जहां पर एक पाकिस्तानी कर्मचारी ने 2 साल की छुट्टी मांगी है. इसकी वजह आप जरूर जानना चाहेंगे तो चलिये आपको बताते हैं 2 साल की छुट्टी लेने के पीछे की कहानी…
रेलमंत्री से परेशान है कर्मचारी
दरअसल,पाकिस्तान रेलवे में बतौर चीफ कमर्शियल मैनेजर कार्यरत मोहम्मद हनीफ गुल ने रेलवे से 2 साल की छुट्टी की मांग की है. हनीफ गुल ने जिस नए बॉस का जिक्र अपने लीव एप्लिकेशन में किया है वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद हैं. रेलवे चेयरमैन को लिखी चिट्ठी में हनीफ गुल ने लिखा, ‘नए मंत्री का रवैया गैर पेशेवर है और उनमें तहजीब नहीं है. पाकिस्तान सिविल सर्विसेज का सम्मानिक सदस्य होने के नाते मेरा उनके अधीन काम करना मुमकिन नहीं. मंत्री के पास उन लोगों की टीम के साथ काम करने का अधिकार है जिनका नजरिया उनसे मेल खाता है.’
बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार बनने के बाद शेख रशीद ने 20 अगस्त को रेल मंत्री का कार्यभार संभाला था.
The post पाक कर्मचारी ने मांगी 2 साल की छुट्टी, वजह हैरान करने वाली appeared first on Navyug Sandesh.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2C0M98S
No comments:
Post a Comment