Wednesday, August 15, 2018

रक्षा मंत्री ने कहा, सैनिकों को सभी बकाए और सारी सुविधाएं जल्द मिलेगी

केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सशस्त्र बलों को पूर्ण्तः आश्वस्त किया कि उन्हें सभी बकाए एवं सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिशों में कोई भी कमी नहीं रहेगी। निर्मला ने यह कहा कि आजादी के बाद पहली बार रक्षा मंत्रालय ने थलसेना के साथ विचार-विमर्श कर योजनाबद्ध तरीके से भारतीय थलसेना में सुधार का महत्वपूर्ण फैसला किया है।


advertisement:


रक्षा मंत्री ने यह कहा कि सुधार के पहले चरण के तहत अधिकारियों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों (JCO), अन्य रैंकों (OR) एवं असैन्य कर्मियों के करीब 57,000 पदों में थोड़ा फेरबदल और पुनर्गठन किया जाएगा। उन्होंने यह कहा कि सभी उपलब्ध धनराशि का अधिकतम इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि आवश्यक चीजों की कोई कमी नहीं रहने पाए।

72वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के लिए अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय से हमारा महत्वपूर्ण प्रयास होगा कि देश की रक्षा करने वाले और देशवासियों के लिए शांति एवं समृद्धि सुनिश्चित करने वाले हमारे बहादुर सैनिकों को सभी बकाए और सारी सुविधाएं दी जाए। मैं आपको आश्वस्त करना चाहती हूं कि इस प्रयास में कोई कमी नहीं रहेगी।’’

स्वतंत्रता दिवस: लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

The post रक्षा मंत्री ने कहा, सैनिकों को सभी बकाए और सारी सुविधाएं जल्द मिलेगी appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2nG09Lu

No comments:

Post a Comment