Wednesday, August 15, 2018

सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर बोले सुखबीर- वहीं रहें पंजाब ओर देश में शांति रहेगी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे इमरान खान द्वारा मिले आमंत्रण को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान जाने और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की हामी भर दी है। इसको लेकर उन्होंने पाकिस्तान एम्बेसी (पाकिस्तान हाईकमीशन ऑफिस) में वीजा के लिए एप्लाई कर दिया है और विदेश मंत्रालय से वहां जाने की अनुमति भी मांगी है। लेकिन, वीजा आवेदन करते ही वह भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल के निशाने पर आ गए हैं। सिद्धू पर अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल और बीजेपी नेता सुब्रह्मणयम स्वामी ने  निशाना साधा है।


advertisement:


सुब्रह्मणयम स्वामी ने इसे सिद्धू के दिमागी अस्थिरता करार दिया है। स्वामी का कहना है कि सिद्धू में थोड़ी भी समझदारी होगी तो वह पाकिस्तान जाने की नहीं सोचेंगे। वहीं, सुखबीर बादल ने भी इसको लेकर सिद्धू पर तंज कसा है। सुखबीर ने कहा है कि बेहतर होगा सिद्धू पाकिस्तान में ही रह जाएं।

सुब्रह्मणयम स्वामी ने कहा, मुझे नहीं लगता कि वो (सिद्धू) स्थिर दिमाग के हैं। थोड़ा भी संतुलन दिमाग में है तो पाकिस्तान नहीं जाएंगे। ये उनके लिए राजनीतिक करियर में बड़ा नुक्सान होगा। इसको लोग गद्दारी समझेंगे, कोई माफ नहीं करेंगा।

72th Independence Day: आज़ादी के जश्र में Google भी हुआ शामिल, बनाया Doodle

वहीं, सिद्धू के पाकिस्तान जाने को लेकर उत्साह पर अकाली नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर रहेगा कि सिद्धू पक्के तौर पर वहीं रहें, जिससे पंजाब में शांति बनी रहे। सुखबीर बादल ने कहा, सिद्धू साहब का मालूम नहीं है कि कल वे क्या करेंगे परसों क्या करेंगे। उसका नुक्सान और फायदा क्या होगा। सुखबीर ने कहा, मुझे लगता है कि सिद्धू पक्के तौर पर वहीं रह जाएं तो पंजाब में शांति हो जाएगी और देश में भी।

गोरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की शपथ ले रहे इमरान खान ने अपने क्रिकेटर दोस्तों कपिल देव, सुनील गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा है। कपिल देव और सुनील गावस्कर इस समारोह में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे या नहीं इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

The post सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर बोले सुखबीर- वहीं रहें पंजाब ओर देश में शांति रहेगी appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2BdUeqw

No comments:

Post a Comment