72वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज लालकिले पर आयोजित मुख्य समारोह में राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं, सरकार के मंत्रियों, सेना के शीर्ष अधिकारियों, राजनयिकों और दूसरे क्षेत्रों के प्रमुख लोगों ने शिकरत की। PM नरेंद्र मोदी के लालकिले की प्राचीर से संबोधन के दौरान पहली पंक्ति में पूर्व PM मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा कुछ अन्य वरिष्ठ नेता एवं मंत्री नजर आए। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, उप राज्यपाल अनिल बैजल, सेना के तीनों अंगों के प्रमुख तथा विभिन्न देशों के राजनयिक मौजूद थे।
बड़ी संख्या में आम लोग भी इस समारोह के साक्षी बने। बच्चों में अत्यधिक उत्साह देखा गया। स्वतंत्रता दिवस तथा लाल किले पर मुख्य आयोजन को देखते हुए दिल्ली में बहुत ही कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। दिल्ली के सभी प्रवेश मार्गों पर पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच प्रत्येक वाहन पर नजर रखी जा रही है। विदित है कि इसी साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2018) के समारोह में राजपथ पर राहुल गांधी को अगली पंक्ति में जगह नहीं मिली थी, जिसकी बहुत चर्चा हुई थी।
आपको बता दे की राहुल को विशेष मेहमानों की पहली पंक्ति में जगह नहीं मिलने को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया था। कांग्रेस ने इसे परंपराओं को दरकिनार कर पहले चौथी और फिर छठी पंक्ति में राहुल गांधी को जगह देने पर कड़ा ऐतराज जताया था।
रक्षा मंत्री ने कहा, सैनिकों को सभी बकाए और सारी सुविधाएं जल्द मिलेगी
The post स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहली लाइन में बैठे दिखे राहुल गाँधी appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2KTp2fE
No comments:
Post a Comment