Sunday, September 30, 2018

यहां पानी के बीचों बीच हैं किले, समुन्द्र से होकर गुज़रता है इस टापू का रास्ता

मड आईलैंड, मुंबई के खूबसूरत समुद्री किनारों से घिरा और टापू पर बसा क्षेत्र है जहां बोट से पहुंचा जा सकता है। पानी के बीचोंबीच बसे इस क्षेत्र में बसी आबादी का जीवन यापन बहुत साधारण है और उनकी जीविका मछली के कारोबार पर निर्भर है। यहां पहाड, पानी और हरियाली जैसे नेचुरल और बहुत खूबसूरत नजारें देखने को मिलते हैं।


advertisement:


शूटिंग स्थल के लिए भी यह जगह बहुत उचित मानी जाती है, यहां कई फिल्मी सितारों के फार्म और बंगले भी हैं। मड आईलैंड में ईरंजल, दाना पानी, सिल्वर और अक्सा जैसे मशहूर समुद्र किनारे (बीच) हैं।

मड आईलैंड के पश्चिम में अरब सागर की सीमा शुरु हो जाती है, जबकि पूर्व में मलाड क्रीक स्थित है। यहां वर्सोवा और इंडिया गेट से स्पीड बोट से पहुंचा जा सकता है। मड आईलैंड का मड फोर्ट बहुत मशहूर है, जहां बेशुमार फिल्मों की शूटिंग होती रहती है।

यहां की खूबसूरत लोकेशन देखकर हर कोई इसकी तरफ आकर्षित होता है और यहां आना चाहत रखता है। पानी के बीचों बीच निर्मित किले को देखकर भी इसके निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर भी अभिभूत करता है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OkeBYo

No comments:

Post a Comment