Monday, August 6, 2018

जेट एयरवेज में आर्थिक संकट , कॉस्ट कटिंग की तैयारी

प्रसिद्ध एयरलाइन्स जेट एयरवेज के आर्थिक संकट की खबर सुर्ख़ियों में है। सूत्रों के अनुसार जेट ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि उसके पास एयरलाइंस को 60 दिन से ज्यादा चलाने का पैसा नहीं है। कंपनी बड़े पैमाने पर कॉस्ट कटिंग की तैयारी में है। जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल और मैनेजमेंट की टीम ने कर्मचारियों के साथ बैठक करके आर्थिक हालात के बारे में जानकारी दी। कंपनी ने पायलटों एवं अन्य स्टाफ से उनकी सैलरी घटाने की बात कही है और कहा है कि अगर वे नहीं चाहते हैं कि उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़े तो उन्हें कम सैलरी पर काम करने के लिए राजी हो जाना चाहिए।


advertisement:


जेट एयरवेज ने पायलटों को अगले दो वर्षों तक 15 फीसदी कम सैलरी पर काम करने की सलाह दी है और अगर वे सहमत हो गए तो उन्हें नौकरी से निकाला नहीं जाएगा। फिलहाल पायलटों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। पायलटों की यूनियन नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने कहा कि वे परिचालन लागत कम करने में पूरा सहयोग कर रहे है।एनएजी ने कहा, ‘हम अपनी कंपनी का सहयोग करने का प्रयास कर रहे हैं, हमारा मकसद लागत दक्षता के लिए समाधान ढूंढना और अपनी सेवाओं का मापदंड ऊंचा करना है। ‘ आर्थिक संकट से उबरने के लिए जेट एयरवेज ने वर्किंग कैपिटल लोन के लिए आवदेन दिया था लेकिन बैंकों का कहना है कि जेट एयरवेज पर पहले से ही 8,150 करोड़ रुपये का कर्ज है।जेट एयरवेज ने कंपनी में आर्थिक संकट की खबरों को खारिज किया है। कंपनी ने कहा कि मीडिया में कंपनी को लेकर आई खबरें गलत और दुर्भावनापूर्ण हैं।

खालिस्तान की मांग करने वालों को मिला कश्मीरी अलगाववादियों का साथ

The post जेट एयरवेज में आर्थिक संकट , कॉस्ट कटिंग की तैयारी appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vGDEtr

No comments:

Post a Comment