आजकल सोशल मीडिया पर यूएस से एक मारपीट वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला दूसरी महिला को पीट रही है. और वजह है सोडा चोरी करने की.इस वीडियो को नेवादा की रहने वाली लड़की मैरी डेयाग ने रिकॉर्ड किया और यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. वो उस वक्त मैकडॉनल्ड में बैठकर खाना खा रही थीं.
देखिये वीडियो
दरअसल, ये घटना McDonald’s की है. जहां पर एक कस्मटर और एम्प्लॉई के बीच हुई. एक महिला कस्टरम सोडा चुरा रही थी उस वक्त महिला कर्मचारी ने उसे देख लिया, जिसके बाद कस्टमर उन पर फ्रेंच फ्राइज और मिल्कशेक फेक देती है.जिसके बाद कर्मचारी लड़की को पकड़ती है और पीटना शुरू कर देती है. लड़की भी मारने की कोशिश करती है लेकिन आउटलेट में काम करने वाले उसे रोक लेते हैं. जिसके बाद महिला के बाल पकड़कर वापस पीटा जाता है. पिटने के बाद भी लड़की कर्मचारी से बार-बार लड़ाई करने को कहती है.
The post VIDEO: मैकडोनाल्ड में दो महिलाओं के बीच हुई हाथापाई, ज़ड़े एक-दूसरे को थप्पड़ appeared first on Navyug Sandesh.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AReWMG
No comments:
Post a Comment