मुस्लमानों को अपनी नमाज में दखलअंदाजी बिल्कुल पसंद नहीं है चाहे फिर वो दखलअंदाजी भूकंप ने ही क्यों न की हो. एक सच्चा नमाजी वहीं होता है जो सर्दी, गर्मी, बरसात और भूंकप में भी अपनी नमाज करता रहे बिना रुके और अल्लाह पर भरोसा करें. आजकल सोशल मीडिया पर इंडोनेशिया से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भूंकप आने के बाद भी एक नमाजी अपनी जगह से हिलता तक नहीं है और बिना रुके नमाज को पूरा करता है. करीब 3 मिनट का ये वीडियो लोग काफी शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को फेसबुक पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं. यूट्यूब और ट्विटर पर भी शेयर किया गया है.
देखिये वीडियो
दरअसल इंडोनेशिया के लोम्बोक में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया. उस वक्त बाली के डेनपसर (Denpasar) की मस्जिद में इमाम नमाज पढ़ रहे थे. तभी अचानक 6.9 तीव्रता का भूंकप आया. लेकिन वो नहीं रुके और नमाज पूरी करी. वहीं दूसरे लोग भूंकप आने पर दीवार के सहारे खड़े हो गये और जोर से हिल रहे थे. इमाम का ये फुटेज मोबाइल पर रिकॉर्ड किया गया है.
इंडोनेशिया के मौलवी युसुफ मंसूर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जहां उनको 20 लाख लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ”मैं रो रहा हूं… वो जरा भी नहीं हिला. बावजूद इसके कि भूकंप आने पर नमाज छोड़ने की इजाजत होती है.”
The post VIDEO: नमाज पढ़ रहा था नमाजी अचानक भूंकप से बिल्डिंग कांपी, देखें क्या हुआ फिर… appeared first on Navyug Sandesh.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2McYESO
No comments:
Post a Comment