प्रमुख समाचार (30/09/2018)
मन की बात में बोले मोदी, शांतिभंग करने वालो को सैनिक मुहतोड़ जवाब देगे
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से मन की बात की और इस दौरान उन्होंने सेना के शौर्य और पराक्रम का जिक्र किया| मन की बात के 48वें संस्करण में में मोदी ने कहा की “हम हमेशा से ही शांति के प्रति प्रतिबद्ध रहे है लेकिन शांतिभंग करने वालो को हमारे देश के सैनिक मुहतोड़ जवाब देगे|
राज्य प्रायोजित मुठभेड़ गुजरात विकास मॉडल का हिस्सा, यूपी ने भी अपनाया: कांग्रेस
विवेक तिवारी की पुलिस की गोली से मोत के बाद विपक्षी पार्टियों ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए यूपी पुलिस और योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। इस मामले में कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया की पुलिस को आर्डर देने वाली आदित्यनाथ सरकार को इस मामले पर जवाब देना होगा।
शूट आउट: बेसुध विवेक की पत्नी का मुख्यमंत्री से सवाल, पुलिस को गोली मारने का अधिकार किसने दिया
विवेक तिवारी हत्या के मामले में उनकी पत्नी कल्पना तिवारी का रो रोकर बुरा हाल है। पति के इस तरह चले जाने से कल्पना अपने होश और सुधबुध खो बैठी हैं। मीडिया से बात करते हुए कल्पना ने घटना वाली रात के बारे में बताया कि अगले दिन नए फोन की लांचिंग थी, इसलिए विवेक स्टोर पर देर तक तैयारियों के लिए रुके। मैंने जब उन्हें फोन किया तो उन्होंने कहा कि मैं थोड़ा लेट आऊंगा।
लखनऊ हत्याकांड पर बोले केजरीवाल, हिन्दुओ की हितैषी नहीं है भाजपा
सूबे में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड को लेकर अब राजनीति गरमाने लगी है और इसे धार्मिक रंग दिया जाने लगा है| सोशल मीडिया में भी बीते दिन से चल रहा है की योगी को एक ब्राह्मण का श्राप लगेगा तो वही अब केजरीवाल ने भी इस मामले में हिन्दू-मुस्लिम रंग दे दिया है| इस मामले में ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने कहा है की “भाजपन हिन्दुओ की हितैषी पार्टी नहीं है”|
आयुष्मान भारत योजना को लेकर केजरीवाल ने साधा अमित शाह पर निशाना
दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को पूर्ण्तः नहीं लागू करने पर BJP के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने ‘आप’ सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने यह कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के विकास में रोड़े डाले हैं। अमित शाह ने सवाल किया कि CM अरविंद केजरीवाल आखिर यह बताएं कि दिल्ली के तकरीबन डेढ़ करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ क्यों नहीं मिल रहा है?
भारत ने बताया पाकिस्तान के साथ वार्ता रद्द करने का मुख्य कारण
बुरहान वानी के नाम पर जारी डाक टिकट को लेकर भारत ने पाकिस्तान से कड़ी आपत्ति जताई है। आपको बता दे की भारत ने पाकिस्तान से इन डाक टिकटों को वापस लेने की मांग की है। पाकिस्तान के डाक विभाग ने हाल ही में यह टिकट जारी किए हैं, जिनमें 2016 में मारे गए हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी समेत कई सारे अन्य आतंकियों को हीरो बताया गया है।
एक करोड़ के मुआवजे में अड़ी मृतक विवेक की पत्नी, कहा योगी मुझसे आकर मिले
शहर के गोमती नगर इलाके में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड में योगी सरकार की मुश्किलें बढती नजर आ रही है| मृतक विवेक की पत्नी कल्पना से सीएम योगी से मिलने की बात कही और कहा की वो खुद आये और मुझसे मिले| विवेक के अंतिम संस्कार में शामिल होने यूपी सरकार के दो मंत्रियों को भी पत्नी के गुस्से का शिकार होना पड़ा|
6 साल में पहली बार मंद पड़ी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था
पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार पिछले तकरीबन 6 साल में पहली बार सुस्त पड़ी है। इस वित्त वर्ष में इसकी वृद्धि तकरीबन 5.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद है कि शुरू में इसके लगभग 6.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था।
सलमान खान के साथ काम करने को लेकर सनी देओल ने दिया बड़ा बयान
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल का यह कहना है कि उन्हें सलमान खान के साथ काम करने में कोई भी आपत्ति नही है। आपको बता दे की सनी देओल ने सलमान खान के साथ 90 के दशक में सुपरहिट फिल्म जीत में काम किया था। इसके बाद से यह जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर नहीं आई।
एर्नेस्टो वालवेर्डे ने कहा, मेसी को अहम मैच में आराम देना गलती थी
एर्नेस्टो वालवेर्डे ने यह स्वीकार किया हैै कि शनिवार को दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेस्सी को आराम देने का उनका फैसला पूर्ण्तः उलटा पड़ गया और टीम को घरेलू मैदान पर एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ 1-1 के ड्रा से संतोष करना पड़ा। आपको बता दे की बार्सीलोना की टीम पिछले तीन मैचों से जीत दर्ज करने में पूर्ण्तः नाकाम रही है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2QiIIg8
No comments:
Post a Comment