नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को गुजरात दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने कई सारी योजनाओ का शुभारम्भ किया| कच्छ जिले के अंजार में गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (जीएसपीएल) की ओर से तैयार की गई मुंद्रा पोर्ट और अंजार के बीच बिछाई गई प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित किया| इस दौरान अपने सम्बोधन में मोदी ने कहा की बहुत ही जल्द हमारे देश की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन से आगे निकल जाएगी|
हमने कच्छ की समस्या सुलझाई– मोदी ने कहा की “आज के लोगो को पता नहीं होगा की कच्छ ने कैसे दिन देखे है और कितनी समस्या थी लेकिन एक एक करके हमने सबको सुलझाया| मोदी ने कहा की पहले यहाँ बहुत कम लोग ते थे लेकिन अब भारी संख्या में लोग यहाँ आने लगे है| एलएनजी टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर पीएम ने कहा कि मेरा सौभाग्य है यहां 3 टर्मिनल का उद्घाटन करने का मौका मिला, जल्द ही हम चौथा टर्मिनल भी बनाने जा रहे हैं| उन्होंने कहा कि यह ऊर्जा देश के काफी काम आने वाली है| उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोगी ने कहा कि 60 वर्षों में 13 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन मिला था, लेकिन हमने चार साल में 10 करोड़ दिए हैं|
आपको बता दे की इससे पहले मोदी ने आणंद में अमूल डेरी प्लांट का उद्घाटन किया था|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2zGd6eW
No comments:
Post a Comment