भारत में अंधविश्वास सबसे ज्यादा कायम हैं. अगर बिल्ली रास्ता काट दें या फिर कोई छींक दें तो लोग रुक जाते हैं. यदि खाली बाल्टी रास्ते में दिख जाए तो लोग अपशकुन मानते हैं. ठीक ऐसे ही कई ढोंक ढकोसले इंसान की जान तक ले जाते हैं. कई बार तांत्रिक के चक्कर में आकर लोग गलत कदम उठा लेते हैं इसका जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है.
सांप काटने पर पत्नी को ढक दिया गोबर से
जहां पर 35 साल की देवेद्री घर के बाहर लकड़ी लेने गई थी. तभी उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया. देवेंद्री फौरन भागकर घर गई और सांप काटने की बात बताई. ऐसी हालत में उसे सीधे अस्पताल ले जाना चाहिए था. मगर पति ने उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय घर पर ही संपेरे को बुलाया. संपेरे के कहने पर महिला को गाय के गोबर से ढक दिया गया. बीच गली में उसका पूरा शरीर गोबर से ढका गया. आस-पास के लोग भी मूक दर्शक बनकर सारा तमाशा देखते रहे. शरीर में जहर फैल जाने से महिला की मौत हो गई.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NNZg2N
No comments:
Post a Comment