आमतौर पर कार्टून करैक्टर की शक्ल कई बार आम इंसानों जैसी ही लगती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी देश में एक फिल्म इसलिये बैन हो जाए क्योंकि उस देश के राष्ट्रपति की शक्ल उस फिल्म के करैक्टर से मिलती-जुलती हो, ऐसा ही एक वाकया चीन में सामने आया है.
जहां पर Winnie the Pooh film पर सरकार ने बैन लगा दिया है. क्योंकि फिल्म के करैक्टर pooh का चेहरा चीन की प्रेसीडेंट शी चिनफिंग से मिल रहा है. जिस वजह से फिल्म पर रोक लगा दी गई है.
चीन में बैन हुई फिल्म
वैसे तो चीन सरकार ने बैन की पीछे की वजह नहीं बताई है. गौरतलब है कि साल 2013 में चीन के राष्ट्रपति की एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमें उनको Pooh से मिलता-जुलता दिखाया था. 2013 में जी चिनफिंग बराक ओबामा के साथ गार्डन में टहल रहे थे. उस तस्वीर को Pooh की तस्वीर के साथ शेयर किया गया. आपको बता दें कि चीन में बैन होने से फिल्म को काफी नुकसान हुआ है. चीन को दूसरा सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है. ऐसे में फिल्म को काफी नुकसान हुआ है.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RbDWSH
No comments:
Post a Comment