Tuesday, September 25, 2018

बड़े गले का ब्लाउज पहनने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

तेजी से बदलते इस फैशन युग में महिलाओं का लाइफस्टाईल बदल गया है। ऐसे में महिलाएं अपने पहनावे ओर ड्रेस सैंस को लेकर ज्यादा नहीं सोचती और ट्रेंड के मुताबिक फैशन फॉलो करती हैं, ऐसे में महिलाएं ज्यादा ग्लैमर ओर फैशनेबल दिखने के चक्कर में कई ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जिससे वह अलग तो दिखती हैं लेकिन, अपनी संस्कृति के मुताबिक वह पहनावे में फिट नहीं बैठतीं।


advertisement:


खासकर ट्रेडिशनल पहनावे को लेकर महिलाएं यह गलती कर बैठती हैं, जैसे सलवार सूट और साड़ी में यह चीज अक्सर देखने को मिलती है। ब्लाउज के बड़े गले ओर सलवार सूट के बड़े गले कमीज के कारण कई बार महिलाओं को लज्जा का सामना करना पड़ता है।

आज की महिलायें अपने को अधिक सुंदर व आकर्षित दिखाने के लिए अपने पहनावें में भी कई प्रकार के बदलाव करती हैं। वैसे तो महिलायें हर परिधान में सुंदर व आकर्षित लगती हैं। मगर, एक महिला साड़ी में ज्यादा सुंदर व आकर्षित लगती हैं। साड़ी महिला के सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं। महिलायें साड़ी को किसी समारोह, शादी, पार्टी या ऑफिस की किसी विशेष मीटिंग में पहन कर जाती हैं, तो यह उनको और ज्याद सुंदर व आकर्षित करती हैं।

कई बार अगर कोई विशेष कार्यक्रम में जाना हो तो अलग दिखने के लिए महिलाओं को ब्लाउज थोड़ा सा अलग पहनना पड़ता हैं, जिससे आप लग सके सबसे अलग व आकर्षण का केन्द्र।

अगर आपने ब्लाउज से जुड़ी इन बातों के बारे में गौर नहीं किया तो आपकी सुंदरता की मजाक उड़ाई जा सकती है। जिससे आपको शर्म महसुस होगी। अगर आप किसी विशेष शादी या समारोह में बड़े गले का ब्लाउज पहन रही हैं तो आपको कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी चाहिए। आइये हम आपको इन जरूरी व विशेष बातों के बारे में बताये।

ब्लाउज का बड़ा गला सुंदर तभी लगेगा जब ब्लाउज का फैब्रिक भी उतना ही सुंदर हो।

बड़ा गले का ब्लाउज पहनना हैं तो उसे और खूबसूरत बनाने के लिए ज्वेलरी भी बहुत आवश्यक हैं। ताकि आपका बड़ा गला भी कवर हो जाएग और अपने फैशन को भी फॉलो कर सकें।

महिलाओं का बड़े गले का ब्लाउज पहनते समय सपोर्टिव इनरवेयर जरूर पहनने चाहिए। बचाव के लिए सेफ्टीपिन से अच्छी तरह पिनअप करें। जिससे आप का गला सुंदर व आकर्षित लगने के साथ-साथ आप में शालीनता भी दिखे।

गला अपने साइज के हिसाब से बड़ा या छोटा करवाएं, ताकि ज्यादा बड़े गलें हों भी तो भद्दे नहीं लगें।

रेडीमेड ब्लाउज में अकसर यह दिक्कत ज्यादात आती है। इसलिए बड़े गले का ब्लाउज रेडीमेड खरीदने की बजाय टेलर से ही सिलवाएं।

 

 

 



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2O4JyQf

No comments:

Post a Comment