Sunday, September 30, 2018

बिग बॉस के सबसे चर्चित सितारे जसलीन और जलोटा

टीआरपी के मामले में टीवी रियलिटी शो बिग बॉस ने बड़ा नाम कमाया है। यह शो लोगों के दिलों पर छा गया और टीवी की दुनिया में टीआरपी के मामले में नए आयाम स्थापित करने लगा।


advertisement:


बिग बॉस मेें हिना जहां अपनी कंट्रोवर्शियल बॉडी लैंग्वेंज के कारण चर्चा में हंैं। इस शो के कंटेंस्टेंट किसी ना किसी कारण चर्चा में रहते हैं। लेकिन, इस बार सबसे ज्यादा चर्चा विवादित जोड़ी अनूप जलोटा (65) और जसलीन (28) मथारू की हो रही है।

भजन गायक अनूप जलोटा जहां 65 वर्ष के हैं वहीं, जसलीन उनसे 37 वर्ष छोटी हैं। दोनों बिग बॉस में प्यार की पींगे बढ़ा रहे हैँ, खुलेआम जसलीन ने जलोटा और खुद की रिलेशनशिप का इजहार किया था। इस वक्त दोनों की रिलेशनशिप चर्चा का मुद्दा बना हुआ है।



from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RaA4Sb

No comments:

Post a Comment