आमतौर पर शराब पीने के बाद लोग अपने होश खो देते हैं. और कई ऐसी हरकतें कर बैठते हैं जो शायद वे होश में रहकर कभी नहीं करते. कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शराबी ने जिंदा मुर्गा खाना शुरु कर दिया था वहीं एक शराबी ने जिंदा सांप निगल लिया था. लेकिन इस बार ख़बर हैवानियत से जुड़ी हुई है जहां पर दो दोस्तों के बीच शराब के बंटवारे को लेकर हाथापाई हो गई. और एक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
शराब को लेकर दोस्तों में हुआ झगड़ा
दरअसल मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई का हैं. जहां पर दो दोस्तों चिंतामणि साहू और आकाश चौहान दो दोस्तों के बीच शराब को लेकर मारपीट हुई. पुलिस के मुताबिक चितांमणि भिलाई के संजयनगर सुपेला इलाके का रहने वाला था. वह कैटरिंग का काम करता था. बीते बुधवार शाम को दोनों दोस्त करीब 5 बजे शराब खरीदकर अपने अड्डे पहुंचे. शराब की बोतल 180 रुपये की थी. चिंतामणी ने 130 रुपये दिए वहीं आकाश ने 50 रुपये दिए. जब शराब बांटने की बारी आई तो चिंतामणी ने अपने गिलास में ज्यादा शराब सर्व की वहीं आकाश को कम पैग बनाकर दिया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसी बात को लेकर आकाश और चिंतामणी भिड़ गए. शराब को बंटवारे को लेकर दोनों के बीच झगड़े की शुरुआत हुई और नतीजतन आकाश ने दोस्त के सिर पर ईंट मार दी और फिर उसे तब तक पीटता रहा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई. पुलिस ने आकाश को इस जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Qjyb49
No comments:
Post a Comment