Sunday, September 30, 2018

एक करोड़ के मुआवजे में अड़ी मृतक विवेक की पत्नी, कहा योगी मुझसे आकर मिले

लखनऊ: शहर के गोमती नगर इलाके में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड में योगी सरकार की मुश्किलें बढती नजर आ रही है| मृतक विवेक की पत्नी कल्पना से सीएम योगी से मिलने की बात कही और कहा की वो खुद आये और मुझसे मिले| विवेक के अंतिम संस्कार में शामिल होने यूपी सरकार के दो मंत्रियों को भी पत्नी के गुस्से का शिकार होना पड़ा|


advertisement:


 

मंत्रियों ने दी सांत्वना- मृतक विवेक के अंतिम संस्कार में पहुचे मंत्री आशुतोष टंडन और बृजेश पाठक को कल्पना के गुस्से का शिकार होना पड़ा लेकिन उन्होंने हर संभव मदत की घोषणा की और कहा की दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा| योगी सरकार में मंत्री ब्रिजेश पाठक ने कहा की हम हर संभव मदत करेगे और कोशिश करेगे की इस केस की सुनवाई हम फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में करवा सके”|

 

मुआवजे पर अड़ी कल्पना– मृतक तिवारी की पत्नी को सरकार की तरफ से पच्चीस लाख रुपये का मुआवजा मिला है लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया है और कहा है की उन्हें एक करोड़ रुपये का मुआवजा चाहिए| मुझे मेरे बच्चो के भविष्य की चिंता हो रही है और इतने कम पैसे में मैं उनका भविष्य नहीं संवार सकती हूँ क्योकि घर में कमाने वाले इकलौते विवेक ही थे|

 

आपको बता दे की शुक्रवार रात शहर के गोमती नगर इलाके में विवेक को एक पुलिस कांस्टेबल प्रशांत चौधरी ने गोली मार दी थी| चौधरी का कहना था की वो(विवेक) उनपर हमला करने की कोशिश कर रहा था|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2DEzjxO

No comments:

Post a Comment