Monday, October 22, 2018

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने किये 3 आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पांच घंटों की फायरिंग के बाद जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों के खिलाफ गोलीबारी में एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई। इसके बाद नागरिकों की सुरक्षा बलों के साथ झड़प हुई, जिसमें 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए।सुरक्षाबलों ने कुलगाम के लारू गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया। उन्हें संदिग्ध आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी थी। अपने को घिरता देख आतंकियों ने सेना पर फायरिंग कर दी, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए।


advertisement:


एनकाउंटर खत्म होने के बाद स्थल पर एक विस्फोट हो गया जिसमे छह नागरिकों की मौत हो गई।पुलिस ने कहा कि चेतावनी के बावजूद लारू गांव के लोग उस घर के अंदर गए, जहां आतंकी छिपे हुए थे। आतंकियों के पास हथियार और विस्फोटक का जखीरा था और जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो विस्फोट हो गया और लोग उसकी चपेट में आ गए ।  जख्मी लोगों का अनंतनाग के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस ऑपरेशन में 3 आतंकी ढेर हो गए जो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। इनकी पहचान कर ली गई है। ये कुलगाम निवासी जुबैर लोन, शोपियां निवासी शाहदिल तांत्रेय और अनंतनाग निवासी याजिल माक्रो है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2q454H9

No comments:

Post a Comment