Wednesday, October 31, 2018

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान: शूटिंग स्पॉट को लेकर अमिताभ बच्चन ने किया बड़ा खुलासा, आप भी रह जाएंगे दंग

ठग्स ऑफ हिंदोस्तांन फिल्म 8 नवंबर यानि दीवाली पर रिलीज हो रही है, लेकिन उससे पहले फिल्म को लेकर एक से बढक़र एक खुलासे हो रहे हैं। फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन साथ काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने फिल्म की शूटिंग के लिए चुनी गई खतरनाक लोकेशन को लेकर अपना अनुभव बताया है। फिल्म की शूटिंग माल्टा और थाईलैंड में की गई है। थाईलैंड के रेन फारेस्ट और सुरम्य बोरा द्वीप में फिल्म की शूटिंग की गई है।


advertisement:


अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया, मैं इस सीक्वेंस को शूट करने के लिए थाईलैंड जाने के लिए इच्छुक विक्टर यानि फिल्म के निर्देशक कृष्णा आचार्य की उत्सुकता को समझ नहीं पाया लेकिन उन्होंने कहा कि हमें एक अद्भुत स्थान मिला है और मैं यह जाना चाहता हूं।

मुझे यह स्वीकार करना होगा कि जब मैं वहां गया और जगह देखी तो वह बिल्कुल अद्भुत नजारा था। यह एक विशाल गुफा है, लगभग 20 से 30 फ्लोर ऊंची हैं।

कल्पना करना मुश्किल है कि प्रकृति कैसे इसे बनाने में सक्षम रही होगी। चट्टानों से अचानक विशाल सांप दिखाई देने लगते थे। कई बार तो वहां हर कोई रबड़ सांप फेंक कर दूसरों की चुटकी भी लेने लगता था।

गौरतलब है कि फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान के अलावा कैटरीना कैफ, फातिमा शेख भी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म ऐसे ठगों पर आधारित है जो अपने कारनामों से ब्रिटिश शासन को हिलाकर रख देते हैं। यह ठग अंग्रेजों को लूटकर मार दिया करते थे। फिल्म में इन हिंदुस्तानी ठग और अंग्रेजों के बीच का संघर्ष दिखाया गया है।

 



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2qlBqNQ

No comments:

Post a Comment