उत्तर-प्रदेश विधान परिषद सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की हत्या के मामले में मां मीरा यादव ने हत्या का जुर्म कुबूल किया है। पुलिस ने जब मीरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि अभिजीत नशा करके अक्सर घर में आता था। , जिस पर कहासुनी होने के दौरान यह घटना हो गई। अभिजीत यादव की रविवार को लखनऊ के हजरतगंज में उनके आवास पर संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। शव के पोस्टमार्टम के बाद चौं रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी और सिर पर चोट के निशान पाए गए थे। परिजन पहले सीने में दर्द के कारण मौत को स्वाभाविक बता रहे थे। एसएसपी लखनऊ की मौजूदगी में ही परिवार वाले शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए थे। मगर पुलिस के आला अफसरों की दखल के बाद शव का अंतिम संस्कार रोक दिया गया और फिर पोस्टमार्टम कराया गया।
परिवारीजन दावा कर रहे हैं कि रात में सोते वक्त अभिजीत के सीने में तेज दर्द था। इसके बाद वह सो गया और सुबह वह बिस्तर पर मृत पाया गया ।अभिजीत अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों ने कहा था की कि उस ने घर रात देर से आने के बाद सीने में दर्द की जानकारी मां को दी थी। सुबह जब काफी देर तक अभिजीत नहीं उठा तो मां उसे उठाने पहुंची। इसके बाद जब भाई ने उस की नब्ज जांची तो पता चला उसकी मौत हो चुकी थी।
परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज न कराने पर पुलिस ने शव को परिवार के हवाले कर दिया था। जब पोस्टमार्टम हुई तो गला दबाकर हत्या के खुलासे के बाद पुलिस ने मां और बड़े भाई अभिषेक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मां मीरा यादव ने हत्या का जुर्म कुबूल किया है.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NUonMF
No comments:
Post a Comment